बस्तर

क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुई आंखें नम
25-Mar-2022 10:45 PM
क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुई आंखें नम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 25 मार्च।
तहसील के थाने में वीर क्रांतिकारियों के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद पुलिसकर्मी की शहादत को याद करते भावुक हुए। इस कार्यक्रम में स्कूलों के छात्राओं के साथ ही शिक्षिका व थाना के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

भोपालपटनम तहसील के थाने में क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया गया। साथ ही नक्सली हमले में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद पुलिसकर्मी बसंत कोरम, एलादी पोट्टी, ब्रजेश कोरम, हरि मेहता याद करते हुए भावुक हुए और नम आँखों से श्रृद्धांजलि दी।

सर्वप्रथम प्रभारी एसडीओपी विनीत साहू ने वीर क्रांतिकारी भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु, सुखदेव थापर के साथ बसंत कोरम, एलादी पोट्टी, ब्रजेश कोरम, हरि मेहता के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। विनीत साहू ने बलिदान दिवस पर बच्चों को वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ लड़ाई की है। वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत के आगे घुटने टेके नहीं बल्कि आजादी के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हुए। वीर क्रांतिकारियों ने फांसी का हंसते-हंसते चूमा लेकिन वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी शासन से अपनी जान बचाने की भीख नहीं मांगी। आज वीर क्रांतिकारियों का बलिदान दिवस है। इन क्रांतिकारियों के साथ ही अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी को याद करते हुए विनीत साहू के साथ ही समस्त कर्मचारी भावुक हुए और नम आँखों से श्रृद्धांजलि अर्पित की। विनीत साहू ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को श्रीफल और आदि सामग्री से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में  टीआई एक्का, भगतसिंग नेताम, थाने के समस्त कर्मचारी, शहीद पुलिसकर्मी के परिजन, पोटाकेबीन-कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास के सैकड़ों छात्राओं के साथ कन्या आवासीय छात्रावास (पोटाकेबीन)की अधीक्षिका चंद्रा नागवंशी, शिक्षिका शारदा गोटा, बबली लिखितकर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news