बस्तर

प्रवीर चंद्र भंजदेव को किया याद
25-Mar-2022 10:47 PM
प्रवीर चंद्र भंजदेव को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 मार्च।
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में शुक्रवार को बस्तर रियासत के महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। बस्तर रियासत के अंतिम राजा महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव को बस्तर वासी आज भी भगवान की तरह मानते हैं।

प्रतिमा स्थल पर राजपरिवार के सदस्यों विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों एवं आम लोगों ने पंहुच श्रद्धांजलि दी, इसके बाद टाउन क्लब प्रांगण में विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

यहां बस्तर संभाग के सभी क्षेत्रों के मांझी मुखिया, बस्तर के मूल समाजों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। गौरतलब है कि बस्तर में आदिवासियों के बीच मसीहा के रूप में प्रवीरचंद्र भंजदेव की पहचान रही है।

राज परिवार एवं सर्व समाज के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी में भाजपा के बड़े नेताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी इस दौरान पहुंचे। इस दौरान बस्तर भाजपा के प्रभारी लोकेश कावडिय़ा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप सहित भाजपा के नेता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news