बस्तर

बाइक सवार ने दिया लिफ्ट, उसी की गाड़ी-मोबाइल छीनकर फरार
26-Mar-2022 10:47 PM
बाइक सवार ने दिया लिफ्ट, उसी की गाड़ी-मोबाइल छीनकर फरार

कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मार्च।
कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक में एक युवक को लिफ्ट देना बाइक सवार को महंगा पड़ गया। युवक बाइक सवार को धक्का मार उसकी बाइक व फोन को लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत होते ही पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

 कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि छोटे देवड़ा निवासी मुन्ना यादव (37) अपनी बाइक डीलक्स सीजी 17 केएस 2701 को लेकर 23 मार्च की दोपहर 1 बजे के लगभग जगदलपुर से अपने घर जा रहा था, कि आसना चौक में खड़े विप्लव दत्ता (34 वर्ष) ने उसे हाथ दिखाते हुए उसे आगे तक छोडऩे की बात कहते हुए लिफ्ट लेकर बाइक में सवार हो गया, जैसे ही युवक मेटावाड़ा पुल के पास पहुँचा कि मुन्ना यादव के फोन आने पर अपनी बाइक रोककर जैसे ही बात करने के लिए बाइक से उतरा, तभी आरोपी विप्लव दत्ता ने उसे धक्का मरते हुए बाइक के साथ ही मोबाइल छीनकर फरार हो गया।

 मुन्ना यादव ने मामले की रिपोर्ट 24 मार्च को कोतवाली थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए एक टीम बनाई, जिसमें सब इंस्पेक्टर पीयूष बघेल, प्रधान  आरक्षक चोआदास गेंदले के साथ प्रधान आरक्षक बबलू ठाकुर को आरोपी की पतातलाश के लिए भेजा गया, वहीं लूट किये गए मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई.

 पुलिस ने कुछ घंटों के अंतराल में ही आरोपी विप्लव दत्ता को भानपुरी के नदपुरा से गिरफ्तार किया, वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news