रायगढ़

लोन दिलाकर महिलाओं से लाखों की धोखाधड़ी, एफआईआर
28-Mar-2022 2:13 PM
लोन दिलाकर महिलाओं से लाखों की धोखाधड़ी,  एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च।
ग्रामीण महिलाओं को लोन दिलवाने के नाम पर फार्म भरवाकर लोन पास कराने के बाद लाखों रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर तलाश कर रही है।  

26 मार्च को थाना धरमजयगढ़ में आवेदिका सरस्वती यादव पति विजय यादव (28 वर्ष) खलबोरा एवं अन्य महिलाओं से हस्ताक्षरित शिकायत पत्र जांच के लिये प्राप्त हुआ। जांच पर आवेदिका एवं गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पाया गया कि वर्ष 2021 अगस्त- नवम्बर में  गांव का धनसिंह अगरिया के द्वारा लोन दिलवाने के नाम से आवेदिका एवं गांव की अन्य महिलाओं सेफार्म भरवाकर लोन पास कराया, जिसमें दोनों फाइनेंस  बैंक से 30,000-30,000 कुल 60,000 हजार रुपये स्वीकृत होने पर धनसिंह अगरिया के द्वारा 60,000 रुपये लोन को आहरण कर केवल 10,000 रुपये आवेदिका सरस्वती को दिया एवं शेष रूपये  को अपने पास रखकर यह बोला कि तुम लोग खर्च कर दोगे, लोन का रूपये मैं पटा दूंगा, पर धनसिंह प्रति माह 1,840 रूपये के हिसाब से 4 बार किस्त रकम कुल 7,360 रूपये जमा किया। उसके बाद  बाकी लोन राशि को जमा करना बंद कर दिया और  42,640 रूपये किश्त जमा न कर  गबन कर धोखाधड़ी कर धनसिंह जनवरी 2022 को गांव से फरार हो गया है। इसी प्रकार गांव की 27 महिलाओं से 17 लाख 16 हजार रूपये लेकर धनसिंह अपने परिवार के साथ गांव छोडक़र भाग गया है।
थाना धरमजयगढ़ में आरोपी धनसिंह अगरिया पर धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news