रायगढ़

आईपीएल ऑनलाइन सट्टा, 1 गिरफ्तार, 2 लाख जब्त
28-Mar-2022 3:13 PM
आईपीएल ऑनलाइन सट्टा, 1 गिरफ्तार, 2 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च।
रविवार को मुम्बई और दिल्ली के क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रविवार की शाम कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर को उनके लगाये मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्कापारा चांदनी चौक में रहने वाला जुबेर अली नाम का व्यक्ति  आईपीएल लीग के मुंबई इंडियन टे दिल्ली कैपिटल क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल पर ग्राहकों से संपर्क कर रुपए हार जीत का सट्टा लिख रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली हमराह सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, महिला प्रधान आरक्षक समुद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा के साथ सुनियोजित तरीके से मौके पर जाकर सट्टा रेड कार्यवाही किया गया।

मौके पर जुबेर अली मोबाइल व टीवी के जरिए लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से पर्ची में सट्टा नोट कर रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर  सैमसंग कंपनी का एलइडी 80 इंच टीवी, 2 नग पावर स्पीड, 5 1 नग मोबाइल चार्जर, 1 केलकुलेटर, 4 नग मोबाइल स्टैंड, 2 मोबाइल (माइक्रोमैक्स कंपनी का कीपैड ़ सैमसंग कंपनी का टच मोबाइल) एवं नगदी रकम 8,000 तथा क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखा हुआ एक पर्ची  जिसमें 1 लाख 80 हजार का  हिसाब है, जिन्हें गवाहों के समक्ष जब्त किया गया है। आरोपी जुबेर अली 30 साल निवासी तुर्की पारा चांदनी चौक थाना कोतवाली रायगढ़ पूछताछ में कई बड़े खाई वालों का नाम बताया है, जिनमें दिल्ली और मुंबई के लोग भी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा शहर में सक्रिय हर एक सट्टा- लिखने वालों तथा बड़े खाईवालों पर कार्यवाही के निर्देश टीआई मनीष नगार को दिया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली मुखबिरों के साथ अपने स्टाफ को भी बड़े खाईवालों की सूचनाएं एकत्रित करने लगाया गया है, जल्द ही क्रिकेट सट्टा पर और बड़ी कार्रवाई की जावेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news