रायगढ़

एनटीपीसी लारा सबसे बेहतर पॉवर प्लांट-आलोक
29-Mar-2022 7:28 PM
एनटीपीसी लारा सबसे बेहतर पॉवर प्लांट-आलोक

छत्तीसगढ़ के अलावा आधे दर्जन से अधिक प्रदेशों में होती है पॉवर सप्लाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनटीपीसी लारा पॉवर प्लांट देश का नंबर वन पावर प्लांट बनने जा रहा है। इस प्लांट ने अपनी बेहतर कार्य क्षमता के चलते अभी तक 14 सौ मेगावॉट बिजली उत्पादन के लक्ष्य को समय से पहले पार कर लिया है और यहां से उत्पादित पॉवर की सप्लाई छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, गोवा के अलावा लक्षद्वीप को की जा रही है।

एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक आलोक गुप्ता ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ में समझौते के चलते उत्पादन की 50 प्रतिशत सप्लाई दी जा रही है और बाकी अन्य प्रदेशों में दी जा रही है। कोयले के पर्याप्त स्टाक के लिए भी एनटीपीसी पहले से ही तैयार थी और वर्तमान में चार लाख टन से भी अधिक कोयला उनके पास है और आने वाले समय में उनकी घरघोड़ा स्थित तिलाईपाली माइंस शुरू होनें से बेहतरीन क्वालिटी का कोयले की आपूर्ति होगी। वर्तमान में अन्य कई माइंस से कोयला का परिवहन जारी है।

रेल मार्ग से कोयला परिवहन पर अभी दिक्कत होनें की बात कहते हुए आलोक गुप्ता ने बताया कि जल्द ही कुछ खामियों को दूर करके सीधे रेल मार्ग से कोयले की सप्लाई की जाएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी एनटीपीसी तत्परत है। देश के बेहतरीन पांच प्लांटों में रायगढ़ का नाम सबसे आगे होनें की बात कहते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि यहां हर स्तर पर प्रबंधन ने बेहतर काम किया है जिसका नतीजा आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news