कोण्डागांव

महाविद्यालय के दो सौ से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य जांच
02-Apr-2022 9:34 PM
महाविद्यालय के दो सौ से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 अप्रैल।
केशकाल के स्व महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से युवा रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में केशकाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के सौजन्य से विगत  29 मार्च से शुरू किए गए पांच दिवसीय स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का समापन हुआ।

इस शिविर के माध्यम से डॉक्टरों के द्वारा महाविद्यालय के लगभग 200 से अधिक बच्चों एवं स्टाफ की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयी। वहीं शुक्रवार को महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं की मौजूदगी में संस्था के प्राचार्य एसडी सोनवानी एवं समस्त स्टाफ के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए डॉक्टरों एवं सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एस.डी सोनवानी ने कहा कि मैं केशकाल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन एवं डॉ सोम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का रक्त परीक्षण, दांत परीक्षण, त्वचा परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण आदि प्रकार से स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी महाविद्यालय में समय समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहें ताकि बच्चों को पढाई के साथ साथ शासन द्वारा संचालित अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिल सके। इस दौरान युवा रेड क्रास सोसायटी के प्रभारी श्यामलाल कुर्रे, प्राध्यापकगण श्रवण कुमार घुमरा, भागवत प्रसाद साहू, जयश्री साहू, बलराम हिडको समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news