कोण्डागांव

माताओं को शाला से जोडक़र बच्चों की बुनियादी शिक्षा की मजबूती पर जोर
03-Apr-2022 10:30 PM
माताओं को शाला से जोडक़र बच्चों की बुनियादी शिक्षा की मजबूती पर जोर

संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा 2.0 प्रशिक्षण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अप्रैल।
प्राथमिक शाला पेंड्रावन में तीन संकुलों पेंड्रावन, हात्मा, कोसमी का संयुक्त रूप से एक दिवसीय अंगना म शिक्षा 2.0 मेला सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संभाग, जिले, विकासखंड के बाद संकुलों में यह मेला कार्यशाला आयोजित कर जमीनी स्तर पर प्रत्येक शाला में इस राज्य स्तरीय योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। जिसमें छोटे बच्चों और उनकी माताओं, समुदाय को शाला से जोडक़र बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में कार्यशाला मेला में उपस्थित तीनों संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस योजना में किस तरह से कार्य करना है। नौ काउंटर में प्रत्येक काउंटर के कार्य व गतिविधियों के बारे डीआरजी हेमलता शोरी व विकासखंड से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षिकाओं कल्पना नाग, रेशमी शोरी व पुष्पा मरापी ने विस्तार से बच्चों के साथ गतिविधियों के माध्यम से स्मार्ट माताएं चुना गया।

इस मेला प्रशिक्षण कार्यशाला में जीवन मरकाम संकुल समन्वयक होनावंडी, रूपेंद्र कौशिक, संकुल समन्वयक कोसमी, बिंदेश कुमार माला, संकुल समन्वयक पेंड्रावन दुखू राम मरकाम, संकुल समन्वयक हात्मा, तीनों संकुल के पदस्थ शिक्षक शिक्षिका व स्व सहायता समूह के सदस्य, शाला में अध्ययनरत बच्चे व उनकी माताएं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news