कोण्डागांव

पूर्व सैनिक सेवा परिषद दे रही युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण
05-Apr-2022 9:15 PM
पूर्व सैनिक सेवा परिषद दे रही युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अप्रैल।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा विकास नगर स्टेडियम में नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल और  अतिथियों के द्वारा भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 लता उसेंडी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और नि:शुल्क प्रशिक्षण में अच्छे से तैयारी करने को कहा और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के नि:शुल्क प्रशिक्षण की सराहना की। इसके बाद सभी  अतिथियों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई।

मई में बस्तर फाइटर में 3 सौ और उप निरीक्षक के 950 पदों की भर्ती होनी है। जिसे मद्देनजर रखते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा पुन: निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जिससे क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का चयन हो सके और वे देश की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे सके।

इसके बाद बच्चों ने अतिथियों के सामने गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद और चिन अप का प्रदर्शन किया जिसमे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण में 53 लड़कियों और 102 लडक़ों ने हिस्सा लिया। इसके तहत छुट्टियों में आए हुए सैनिकों ने भी प्रशिक्षण में अपना योगदान दिया।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, दीपेश अरोरा, कैलाश पोयाम, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सरंक्षक सुब्रत साहा, सुरज कुमार यादव, उमेश साहू, उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सोमेश्वर भारती आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news