कोण्डागांव

मतदान दल में शामिल पांच महिला समेत 76 कर्मी बीमार
18-Apr-2024 10:52 PM
मतदान दल में शामिल पांच महिला समेत 76 कर्मी बीमार

एक जिला अस्पताल के आईसीयू में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के तहत कोण्डागांव जिला के कुल 298 मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। मतदान केंद्रों में चुनाव कार्य के लिए नियुक्त किए गए मतदान दल को आज कोण्डागांव के कॉलेज मैदान सामग्री वितरण केंद्र से रवाना किया गया।

 रवानगी के दौरान 76 मतदान कर्मचारी अलग-अलग कारणों से बीमार हो गए, इनमें पांच महिला कर्मचारी भी शामिल हंै। हालांकि सभी का ओपीडी उपचार के बाद उन्हें मतदान कार्य के लिए भेज दिया गया है, लेकिन इनमें से एक राधे कृष्ण मिश्रा को गंभीर हालत के चलते कोण्डागांव जिला अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उनके स्थान पर रिजर्व दल के कर्मचारियों को मतदान कार्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

 लोकसभा चुनाव के लिए कोण्डागांव जिला अंतर्गत विधानसभा नारायणपुर आशिक के 56 और विधानसभा कोण्डागांव के 242 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां पहले चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के तहत पोलिंग पार्टी को कोण्डागांव के कॉलेज मैदान सामग्री वितरण केंद्र से रवाना किया गया।

रवानगी के पहले अलग-अलग पद पर कार्य करने वाले मतदान दल में शामिल 76 अधिकारी कर्मचारी अलग-अलग कारण से बीमार हो गए। इन 76 अधिकारी कर्मचारियों में 5 महिला कर्मचारी भी शामिल है। मौके पर तैनात चिकित्सा दल के माध्यम से सभी का तत्काल उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह के अनुसार, बीमार हुए 76 कर्मचारी अलग-अलग कारण जैसे बीपी, शुगर, डिहाईड्रेशन से बीमार हुए थे। सभी का उपचार करने के बाद उन्हें कार्य के लिए गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।  डॉ. आरके सिंह ने आगे बताया कि, एक कर्मचारी राधे कृष्णा मिश्रा के स्वास्थ्य अधिक खराब होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर ने बताया कि, हार्ट के पेशेंट होने के कारण राधे कृष्ण मिश्रा का अस्पताल में दाखिल का उपचार किया जा रहा है। उन्हें ऑब्जर्वेशन में जिला अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news