कोण्डागांव

कमिशनिंग के दौरान न बरतें किसी भी प्रकार की लापरवाही
21-Apr-2024 8:25 PM
कमिशनिंग के दौरान न बरतें किसी भी प्रकार की लापरवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

कोंडागांव, 21 अप्रैल। आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्रांतर्गत केशकाल विधानसभा क्षेत्र में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग के संबंध में शनिवार को जिला कार्यालय को प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने कहा कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक है कि पूरी गंभीरता के साथ कार्य को किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को गंभीरतापूर्वक लें। उन्होंने कहा कि कमिशनिंग की प्रक्रिया की चेकलिस्ट प्रदान की जाएगी। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक गतिविधि की उस चेकलिस्ट से अच्छी तरह मिलान कर लें तभी आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि कमीशनिंग का कार्य रविवार को सुबह 8 बजे से शहीद गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रारंभ किया जाएगा तथा सभी अधिकारी निश्चित समय पर कार्यस्थल में पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि कमीशनिंग के दौरान पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की भी सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी होती है। निर्वाचन कराने के लिए सेक्टर ऑफिसर चुनाव की हर प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें। प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें। ताकि चुनाव के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए भ्रमण करें। मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग के संबंध में भी प्रतिवेदन दें।

मास्टर ट्रेनर शिवलाल शर्मा, मनोज डडसेना ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग के विधि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट सेक्शन की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई।

 सभी अधिकारी-कर्मचारी ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम कमीशनिंग के एक-एक बिंदु पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद अधिकारी-कर्मचारियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अंकित चौहान भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news