कोण्डागांव

कबाड़ से जुगाड़ : विद्यार्थियों ने बनाए कई उपयोगी सामान
05-Apr-2022 9:17 PM
कबाड़ से जुगाड़ : विद्यार्थियों ने बनाए कई उपयोगी सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अप्रैल।
शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्लास्टिक कंटेनर, बॉटल्स, आइसक्रीम स्टिक, पेपर, कार्डबोर्ड तेल के डिब्बे, टिन व चूड़ी, माचिस के डिब्बे जैसी वेस्ट चीजो का उपयोग करके सजावटी वस्तुएं बनाई गई।

इस प्रतियोगिता में खुशबू पटेल एमकॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें उन्होंने प्लास्टिक बोतले, फ्यूज बल्ब, का उपयोग करके झूमर और टीन डिब्बों का उपयोग करके टेबल बनाया था, जो दिखने में बहुत ही आकर्षक था। इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन से दीपांक साहू और समूह जिन्होंने प्लास्टिक फ्रेम, कंटेनर रस्सी का उपयोग करके स्टडी लैंप बनाया था। तृतीय स्थान पर बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र अजीत कुमार और समूह रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता में टीन डिब्बों का उपयोग करके गर्मी में पक्षियों के लिए दाने और जल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आर्टिकल बनाए गए। इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. देवाशीष हालदार अर्थशास्त्र विभाग, रूपा सोरी अंग्रेजी विभाग व अनिक्षा अंचल वाणिज्य विभाग, शासन नवीन कन्या महाविद्यालय मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का संचालन गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष नेहा चतुर गोष्ठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news