कोण्डागांव

आईटीबीपी जवानों की बैण्ड सुनने वाले हो गए मंत्रमुग्ध
06-Apr-2022 9:53 PM
आईटीबीपी जवानों की बैण्ड सुनने वाले हो गए मंत्रमुग्ध

कोण्डागांव, 6 अप्रैल। भारत-चीन बॉर्डर पर दुश्मन की रूह कंपा देने वाले जवानों ने झूमते हुए भक्ति संगीत बजाकर कोण्डागांव के एनसीसी ग्राउंड में लोगों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं आने-जाने वाले लोगों ने भी रुक कर यह नजारा देखा, जिन्होंने देखा व देखता ही रह गया।

आई.टी.बी.पी. की इस टीम ने कोण्डागांव में 4  व 5 अप्रैल को दो अलग-अलग जगहों पर अपनी बैण्ड परफार्मेन्स प्रस्तुत कर आम जनता को मंत्रमुग्ध किया। दरअसल आई.टी.बी.पी. आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

यह कार्यक्रम 4 अप्रैल को बंधा तालाब पार्क में आयोजित किया गया था व 5 अप्रैल को एन.सी.सी. ग्राउण्ड में भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भारी भीड़ एकत्रित हुई व विभिन्न प्रकार की संगीत धुन के साथ-साथ आई.टी.बी.पी. के जवानों द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस अवसर में छात्राओं द्वारा भी केसरिया रंग सजाया है। गीत गाकर आई.टी.बी.पी. के जवानों का जोश भर दिया, वहीं छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गीत पे लोकसंस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। इसी तरह जवानों द्वारा और भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों ने आनन्द उठाया।
 
5 अप्रैल को एन.सी.सी. ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 29वीं बटालियन कमांडेंट समर बहादुर सिंह, आई.टी.बी.पी., एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, कमांडेंट कलिमखान, मुख्य अतिथि के साथ-साथ 41वीं बटालियन आई.टी.बी.पी. द्वितीय कमान उमेश बडोला, अशोक निगुडे व आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट विजय प्रकाश,  बलवान सिंह, व आई.टी.बी.पी. के जवान आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news