कोण्डागांव

कलेक्टर ने डॉक्टरों की ली समीक्षा बैठक
06-Apr-2022 9:55 PM
कलेक्टर ने डॉक्टरों की ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अप्रैल।
जिला अस्पताल में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा डॉक्टरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कलेक्टर ने डॉक्टरों से ईलाज के दौरान हो रही समस्याओं और उत्तम ईलाज हेतु अनुपलब्ध आवश्यक उपकरणों हेतु चर्चा की। जिस पर कलेक्टर ने विभागवार स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं के संबंध में डॉक्टरों से व्यक्तिगत संवाद किया। जिसमें डॉक्टरों द्वारा वॉर्ड बॉय, लैब अटेन्डेंट, आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी कैमरों की स्थापना लॉन्ड्री की उचित व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने अस्पताल अधीक्षक को सभी समस्याओं के जल्द निराकरण व वार्ड बॉय, लैब अटेन्डर क्लीनर स्टाफ की जल्द नियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया।

विभिन्न विशेषज्ञों की होगी भर्ती
इस दौरान चर्चा में रेडियोलॉजिस्ट, मनोरोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, माईक्रो बायोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ व हॉस्पिटल अधीक्षक की कमी के संबंध में डॉक्टरों द्वारा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार को जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर व सिविल सर्जन डॉ. संजय बसाख को जल्द से जल्द इन सभी विशेषज्ञों हेतु विज्ञापन जारी कर भर्ती कराई जाएगी। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार ने अस्पताल में विभिन्न विभागों में चिकित्सा के दौरान हुई मृत्यु के संबंध में चार डॉक्टरों की टीम बनाकर प्रत्येक प्रकरण की नियमित रूप से जांच कराकर उनकी विस्तृत रिपोर्ट बनाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही एसएनसीयू वार्ड में एक अतिरिक्त मेडिकल ऑफिसर को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने लैब में सभी 114 प्रकार के जांचों को निष्पादित करने हेतु आवश्यक उपकरणों की जल्द से जल्द खरीदी कर सभी प्रकार के टेस्ट सुचारू रूप से करने को निर्देशित किया।

डॉक्टरों द्वारा विभिन्न उपकरणों की आवश्यकता निश्चेतना विशेषज्ञ की आवश्यकता व सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के संबंध में मांग की गई। जिस पर प्रपोजल तैयार कर मांगों को पूर्ण करने निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सर्जन डॉ. नागूलन को पेट के कैंसर के ऑपरेशन व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना मीणा व नेत्र विभाग के दल को प्रदेश के जिला अस्पतालों में सर्वाधिक उपचार करने पर बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया। इसके तहत जिला अस्पताल को स्वच्छ रखने हेतु प्रत्येक विभाग को एक सफाई कर्मी देकर विभाग के आस-पास की जिम्मेदारी संबंधित विभाग को देने को कहा।

इसके लिए उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सीईओए एसडीएम व अन्य अधिकारियों के दल का निर्माण किया जाएगा जो समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वच्छता और व्यवस्थाओं की जांच करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन करते हुए इसके संबंध में जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news