कोण्डागांव

अंगना मा शिक्षा व माता उन्मुखीकरण, सामाजिक अंकेक्षण
06-Apr-2022 9:56 PM
अंगना मा शिक्षा व माता उन्मुखीकरण, सामाजिक अंकेक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अप्रैल।
प्राथमिक शाला बालक आश्रम करियाकाटा व संकुल मयूर डोंगर विकास खंड व जिला कोण्डागांव में अंगना मा शिक्षा, माता उन्मुखीकरण व सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम नौ काउंटर तैयार किए गए जिसमें प्रथम काउंटर में पंजीयन व सपोर्ट कार्ड वितरण दूसरे काउंटर में टेढ़े-मेढे रास्ते में संतुलन बनाकर चलना व कूदना, तीसरे काउंटर में पेपर फोल्डिंग करना चौथे काउंटर में रंग पहचान करना, समान आकृति मिलान करना, पांचवे काउंटर में विभिन्न वस्तुओं का वर्गीकरण करना, क्रम से रखना छठवैं काउंटर मे चित्रों को देखकर वाचन करना सातवें काउंटर में आकारों को पहचानना, वस्तुओं को गिनना, आठवेंरास काउंटर में अंकों की पहचान, जोड़, घटाव करना व नौवां काउंटर मे चित्रों पर रंग भरना, लिखना व भावों, मुद्राओं की पहचान करना आदि। गतिविधियां सफतापूर्वक ढंग से आयोजित की गईं। इन गतिविधियों में जिन बच्चे के सबसे अधिक अंक आए उनकी माताओं अमीरा कोर्राम व रासोबाई को स्मार्ट माता के करतल ध्वनि बजाते हुए सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही साथ स्कूल के बच्चों द्वारा पुस्तक वाचन, पहाड़ा वाचन, गणित हल करना व अंग्रेजी पुस्तक वाचन, कविता वाचन आदि गतिविधियां बच्चों द्वारा समुदाय के समक्ष प्रस्तुत की गईं। इस कार्यक्रम में स्थानीय महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्व सहायता समूह के सदस्यगण व पालकगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण और संस्था के प्रभारी प्रधान अध्यापक हितेंद्र श्रीवास, नितेंद्र सेठिया सहायक शिक्षक, सनातीन कोर्राम, दयो बाई, दिव्या शोरी, अनीता नेताम, जगत राम, फगनूराम नेताम, गंगाराम कोर्राम रसोईया, दलसाय नेताम, विद्यार्थीगण व नौनिहाल शामिल हुए। इस कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी को स्वल्पाहार वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news