कोण्डागांव

ऑपरेशन मुस्कान, अपहृत बालिका बरामद, आरोपी गिरफ्तार
09-Apr-2022 10:16 PM
ऑपरेशन मुस्कान, अपहृत बालिका बरामद, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 अप्रैल।
कोण्डागांव पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत आरोपी के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया।

पुलिस के अनुसार 5 फरवरी को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 फरवरी को प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में गुम इंसान के खिलाफ धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट से आरोपी व अपहृत बालिका का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

पता तलाश के दौरान 7 अप्रैल को पुलिस द्वारा बस स्टैंड कोण्डागांव के समीप घेराबंदी कर आरोपी राजीव सिंह (19) वर्ष निवासी इस्लामपुर, थाना गोहान जिला जालौन, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। और आरोपी के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर पीडि़ता के बयान के आधार पर आरोपी राजीव सिंह के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध में धारा 376, भादवि 6 पॉक्सो एक्ट जोडी गई। अपहृत बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया।  गिरफ्तार आरोपी राजीव सिंह को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

 सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी उप निरीक्षक नमिता टेकाम, प्रआर. अशोक मरकाम, म.प्रआर. उषा दुग्गा, श्यामबती नाग की भूमिका सराहनीय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news