कोण्डागांव

माता बच्चों की प्रथम गुरु-प्रेमलता
09-Apr-2022 10:17 PM
माता बच्चों की प्रथम गुरु-प्रेमलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9  अप्रैल।
पढ़ाई तुम्हर द्वार के अंतर्गत प्राथमिक शाला पितारीपारा संकुल सम्बलपुर में शाला स्तरीय अंगना म शिक्षा 2.0 मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे माताओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अंगना म शिक्षा के अंतर्गत 9 काउंटर से अवगत कराया गया। इन काउंटर की सहायता से 5 से 8 आयु वर्ग के बच्चों के शारीरिक बौद्धिक व मानसिक विकास के अंतर्गत आंकलन किया गया। व सपोर्ट कार्ड भरवाया गया। जिससे बच्चे की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।

इस अवसर पर प्रेमलता ठाकुर डीआरजी ने कहा कि माता बच्चों की प्रथम गुरु होती है। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा माता शाला से जुड़ रही हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने में रुचि ले रही हंै।

प्रस्तुत कार्यक्रम के तहत जो माता बहुत सक्रिय है और व्हाट्सएप व टेलीग्राम का उपयोग करना जानती है। ऐसी माताओं का स्मार्ट माता के रूप में चयन कर टैग, क्राउन व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें स्मार्ट माता धनी पोयाम, सुशीला नेताम, पूजा कोठारे का चयन कर सम्मानित किया गया। रामेश्वर शर्मा,  प्रअध्यापक एआर सोनपीपरे, संकुल समन्वयक सम्बलपुर प्रेमलता ठाकुर, अनसुइया नाग, अंजना श्रीवास्तव, लीला श्रीवास्तव, रेखा देवांगन, शिक्षिकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news