गरियाबंद

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित होंगे नवागांव सरपंच
11-Apr-2022 7:16 PM
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित होंगे नवागांव सरपंच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 11 अप्रैल। भारत सरकार द्वारा देश के 75 वी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम  का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया है, जिसमें अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव सरपंच भागवत साहू को सम्मान के लिए शामिल किया गया है।

भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आईकॉनिक एक कार्यक्रम जिसमें छत्तीसगढ़ से त्रिस्तरीय पंचायत राज के छह जनप्रतिनिधियों का चयन छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा चयनित किया गया है, जिसमें अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव ल के सरपंच भागवत साहू को शामिल किया गया है।

यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रखा गया है, रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव ल के सरपंच का नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अमृत महोत्सव के अवसर पर सम्मान होना यह जिले ही नहीं बल्कि राज्य के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि अभनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव ल छत्तीसगढ़ के माडल  गौठानो में से एक है इस गौठान को राज्य सरकार के नरवा गरवा घुरवा और बारी के अनुसार विकसित किया गया है तथा समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा इन्हें पुरस्कृत भी किया गया है। इन गौठानो में पिछले दिनों दिल्ली से सांसदों का एक दल, ऑस्ट्रेलिया की राजदूत, रंग बिरंगी गौठान पैनल वाली महिला समूह भी अवलोकन करने पहुंच चुके हैं। इसके अलावा आसपास जिले के जिलाधीश विभागीय उच्च अधिकारी गण यहां के विकास को देखने पहुंचते रहते हैं। दिल्ली में मिल रहे सम्मान के संबंध में सरपंच भागवत साहू का कहना है कि उक्त सम्मान का श्रेय मेरे ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू को जाता है तथा कहा कि यह सब विधायक जी के जनहित विकास कार्यों का ही परिणाम है जिसे आज मुझे  सम्मान ग्रहण करने का अवसर मिला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news