रायगढ़

गर्भवती के लिए लाभकारी साबित हो रही डायल 112 सेवा
13-Apr-2022 7:15 PM
गर्भवती के लिए लाभकारी साबित हो रही डायल 112 सेवा

खरसिया व घरघोड़ा के राइनो वाहन में गर्भवती की डिलीवरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  13 अप्रैल। राज्य में पुलिस, फायर और मेडिकल सेवाओं के लिये संचालित आपातकालीन सेवा डायल 112 में एक नम्बर पर तीनों सेवाएं उपलब्ध है। डॉयल 112 की सेवा गर्भवती महिलाओं के लिये विशेष रूप से लाभकारी साबित हो रहा है। आज खरसिया और घरघोड़ा राइनो के ईआरव्ही वाहन में तीन गर्भवती महिलाओं का उनके घर की महिलाओं द्वारा सफल प्रसव कराया गया है।  जज्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक खरसिया राइनो को ग्राम गीधा की गर्भवती महिला श्रीमती संतोषी यादव पति प्रेम शंकर उम्र 22 वर्ष को लेबर पेन होने पर मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला था । इवेंट मिलते ही संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए डायल 112 खरसिया राइनो में कार्यरत आरक्षक भगवती प्रसाद लक्ष्मे एवं ईआरव्ही वाहन के चालक संदीप दर्शन तत्काल कॉलर से संपर्क कर महिला के घर पहुँचे। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाते समय  महिला ने रास्ते में ही शिशु को जन्म दी, नवजात एवं प्रसूता को राइनो स्टाफ द्वारा सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया गया है, दोनों स्वस्थ्य हैं।

वहीं 11 अपै्रल को ग्राम बेलपाली की महिला संतोषी मांझी को उसके परिवार की अन्य महिलाओं के साथ घरघोड़ा राइनो के स्टाफ आरक्षक दिलीप साहू व चालक नारायण निषाद द्वारा प्राथमिक स्वास्य्प केन्द्र कुडूमकेला ले जाया जा रहा था। गर्भवती महिला को दर्द ज्यादा होने पर आरक्षक दिलीप साहू एवं चालक नारायण निषाद द्वारा वाहन रोककर आवश्यक सामान वाहन में महिलाओं को उपलब्ध कराये, जहां महिलाओं द्वारा बेपर्दा वाहन पर गर्भवती महिला का प्रसव कराये, जच्चा-बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। इसी क्रम में आज भी घरघोड़ा राइनो के स्टाफ आरक्षक दिलीप साहू व चालक नारायण निषाद द्वारा लेबर पेन से तड़प रही घरघोड़ा की महिला को घरघोड़ा पहुंचाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news