बस्तर

बस्तर सांसद-चित्रकोट विधायक सामूहिक विवाह में हुए शामिल
13-Apr-2022 9:48 PM
बस्तर सांसद-चित्रकोट विधायक सामूहिक विवाह में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अप्रैल।
बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना तोकापाल परपा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सामूहिक विवाह में 50 जोड़े वर-वधुओं का विवाह रीति-रिवाज से पूर्ण हुआ। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे सभी 50 नव युगल दंपत्तियों को साँसद बैज व विधायक बेंजाम ने आशीर्वाद प्रदान किया।

साँसद श्री बैज ने कहा कि जिन्हें विवाह जैसा समारोह आयोजित करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के ऐसे ही तबके के लोगों को आर्थिक बोझ से उबारने तथा कुरीतियों को हतोत्साहित करने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारंभ की है।श्री बैज ने सभी उपस्थित लोगों का आव्हान करते हुए उक्त योजना का लाभ लेते हुए इस पुण्य कार्य का भागीदार बनने की अपील की।

इस दौरान गृह सन्नी निर्माण कर्मकार मंडल सदस्य व बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, जनपद सदस्य तुलसी मौर्य, देवती सोनकर, गुलूढ़, फूलो बघेल, सरपंच जयमन मौर्य, फोटका दादा, नरसिंह सोनकर, भारत चालकी, चंद्रकांत टेकाम, बुधराम, खगपती त्रिपाठी, अभिषेक डेविड, नकुल, पीतांबर, पदम भारती,इंदर गांधी, समदू, बुधराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news