गरियाबंद

टीचर्स एसोसिएशन ने दो सूत्रीय मांगों को दिया सांकेतिक धरना
14-Apr-2022 2:46 PM
टीचर्स एसोसिएशन ने दो सूत्रीय मांगों को दिया सांकेतिक धरना

सीएम के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 14 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ के आह्वान पर राज्य के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों एवं पेंशनरों द्वारा दो सूत्रीय मांग को लेकर सामूहिक अवकाश लेकर  सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
बुधवार को जिला मुख्यालय स्तिथ गांधी मैदान में एक दिवसीय  अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन  जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर व  प्रंतीय संगठन मंत्री यशवंत बधेल के अगुवाई में में दो सूत्रीय लंबित मांग, जिसमें 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, एरियर सहित तत्काल प्रदान किया जावे, गृह भाड़ा भत्ता को सातवे वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित किया जावे।

उक्त मांग को लेकर गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। वहीं सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि राज्य के सभी अधिकारी कर्मचारी  इसके पूर्व शासन का ध्यानाकर्षण करने के लिए 7 मार्च 2022 को सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया, वहीं 11 मार्च 2022 को राजधानी में धरना  देकर  पैदल मार्च कर ज्ञापन सौपा गया, इसी प्रकार 11 अप्रैल  से 13 अप्रैल को प्रदेश के समस्त  कर्मचारी अधिकारी  सामूहिक अवकाश लेकर  जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। उक्त तीनों चरणों उपरान्त भी शासन स्तर पर शीघ्र आदेश नहीं किये जाने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा करेंगें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news