बस्तर

आंगनबाड़ी के पास खेल रहे बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 घायल
14-Apr-2022 4:59 PM
आंगनबाड़ी के पास खेल रहे बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 अप्रैल।
गुरूवार सुबह बस्तर थाना से 25 किमी दूर देवड़ा गडिय़ा पारा बाजार के पास आंगनबाड़ी के पास खेल रहे 5 बच्चों के ऊपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

डायल 112 को देवड़ा गडिय़ापारा के ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी के पास खेल रहे छोटे-छोटे बच्चे को मधुमक्खियों ने काट लिया है और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी काटा है, जो बेहोशी हालत में है।
अंजना गोयल पिता तुलसी गोयल  (5), कृष्णा गोयल पिता तुलसी गोयल (4) वर्ष, सिमरन कश्यप पिता माखन कश्यप  (6), समीर कश्यप पिता माखन कश्यप (4), तृषा भारती लंबोदर भारती उम्र ढाई वर्ष यह सभी बच्चे आंगनबाड़ी के सामने खेल रहे थे, जिन्हें मधुमक्खियों ने काट लिया है।

बताया गया कि सभी बच्चों को उनके परिजन के साथ डायल 112 वाहन में बैठाकर महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर के लिए रवाना हुए और मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंचने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्यामवती भारती (49) को 108 एंबुलेंस में लाया गया।
महारानी हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं और सभी बच्चों को भर्ती कराकर इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र में सूचित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news