गरियाबंद

बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम
14-Apr-2022 6:28 PM
बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम

गरियाबंद, 14 अप्रैल। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार गरियाबंद जिले के पांचों विकासखंड, परियोजनाओं एवं ग्राम पंचायत स्तर पर रामनवमी व अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम एवं बाल संरक्षण के विषय- बालश्रम, चाईल्ड हेल्प लाइन नं. 1098, पॉक्सो, स्ट्रीट चिल्ड्रन, गुम बालक, स्पांसरशिप, हेतु लाभान्वित किये जाने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में बाल संरक्षण समिति गठित है जिसमें सरपंच अध्यक्ष, पंचायत सचिव-सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, मितानिन, पंच, चयनित शिक्षक एवं स्कूल के छात्र-सदस्य बाल संरक्षण के कार्यों में निरंतर निगरानी कर रही हैं एवं आवश्यकतानुसार जरूरतमंद बच्चों के लिये जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मोबाईल नं.- 8878934664 या चाईल्ड हेल्प लाइन नं. 1098 में कॉल कर संकटग्रस्त बच्चों की मदद कर रहीं हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी  अशोक पाण्डेय के मार्गदर्शन व जिला बाल संरक्षण इकाई के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल द्विवेदी के निगरानी में बाल विवाह रोकथाम, बालश्रम रेस्क्यू, स्ट्रीट चिल्ड्रन रेस्क्यू, आदि कार्यों में जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं की सेक्टर सुपरवाइजर, चाइल्ड लाइन व अन्य विभागों की मदद से संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news