गरियाबंद

डॉ.अंबेडकर जयंती के लिए भीम रुदन संविधान सम्मान यात्रा
15-Apr-2022 4:46 PM
डॉ.अंबेडकर जयंती के लिए भीम रुदन संविधान सम्मान यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,15 अप्रैल।
जन जागृति मंच छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में भीम रूदन के लिए संविधान सम्मान यात्रा 3 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अंचल के अनेक गांव में निकाली गई जिसमें संस्था के प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजीत एक्का,वालिंटियर्स, समता सैनिक दल के सदस्य ,ग्राम के नागरिकगण शामिल हुए।

सम्मान यात्रा ग्राम पंचायत गिरोला से शुरू होकर अभनपुर ब्लाक में संविधान सम्मान यात्रा में एक देश एक राष्ट्र व छुआछूत मुक्त भारत के लिए समर्थन जुटाएंगे ,क्या छुआछूत मुक्त भारत का सपना 2047 में साकार होगा का नारा गुन्जते रहा।
सामाजिक कार्यकर्ता अजीत एक्का ने कहा कि डा.अंबेडकर जी के मूल संन्देश शिक्षित बनो, संगठित हो ,संघर्ष करो यह यात्रा का उद्देश्य बताई उन्होंने ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद हमारे देश में छुआछूत व भेदभाव दूर नहीं हुआ है। बाबासाहेब हमें सविधान दिया लेकिन देश की सरकारों ने छुआछूत को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए एक तरफ देश की नई संसद बनाई जा रही है। हम सभी दलित संगठन पूरे देश में एक देश एक राष्ट्र भीम रुदन कार्यक्रम कर 1-1 रुपये के सिक्के इकट्टे कर व बाबासाहेब के नाम पर 2000 किलोग्राम पीतल के सिक्का भारत सरकार को देंगे।

जिसमें एक ही सवाल होगा क्या देश 2047 तक छुआछूत मुक्त भारत का सपना साकार होगा 7 यह सिक्का 14  अप्रैल को दलित शक्ति केंद्र अहमदाबाद में बन कर तैयार हो जायेगा  जिसे देश के दलित संगठन 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को सौपेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news