गरियाबंद

अंबेडकर जयंती पर केक काटकर लोगों ने दिया एकता का परिचय
15-Apr-2022 5:08 PM
अंबेडकर जयंती पर केक काटकर लोगों ने दिया एकता का परिचय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 15 अप्रैल।
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मैनपुर में युवा मंच द्वारा धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले बाबा साहब के प्रतिमा की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर बाबा के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा बाबा साहब ने दलितों को अधिकार दिलाया जातिगत भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया दलितों के सम्मान और अधिकार दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही।

युवा मंच के संरक्षक गोविंद पटेल ने कहा संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर ने हमें बहुत सी शक्तियां प्रदान की है बाबा साहब आधुनिक भारत के निर्माता थे। बाबा साहब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया है। बाबा साहब के सपनों को साकार करने की बात कही वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान ने कहा बाबा साहब अंबेडकर ने दलित शोषित और वंचितों के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पण समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन युवा मंच रक्षक संरक्षक गोविंद पटेल ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत युवा मंच संरक्षक गोविंद पटेल, वरिष्ठ पत्रकार हसन खान, रामकृष्ण आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news