गरियाबंद

मौसम ने ली करवट, देर रात आंधी के साथ हुई बारिश
22-Apr-2022 2:37 PM
मौसम ने ली करवट, देर रात आंधी के साथ हुई बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 अप्रैल।
भीषण गर्मी के मौसम में गुरुवार देर शाम से मौसम ने अचानक करवट ली है।
रात से ही धूल भरी आंधी चलना शुरू हो गई थी। इसके बाद देर रात तेज बारिश हुई। आंधी बारिश के चलते जहां एक तक बिजली गुल रही। लोगों उमस से बचने के लिए घरों के बाहर निकल आए। बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से मौसम सुहाना रहा। 43 डिग्री तापमान का पारा बारिश की वजह से 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। गुरुवार का दिन काफी राहत भरा है। दिन भर तपती दोपहर में लू चलने के बाद शाम से मौसम बदलने लगा। रात 8 बजे के बीच तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश हुई।
मध्य रात्रि बूंदाबांदी शुरू होने के बाद रात में रूक रूक बारिश होती रही। बारिश से ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगी। इस दौरान एक-दो घंटे के लिए बिजली भी बंद रही। इससे लोग उमस से बेहाल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news