गरियाबंद

तीन साल से आंगनबाड़ी भवन निर्माण नहीं, ग्रामीणों में रोष
23-Apr-2022 2:42 PM
तीन साल से आंगनबाड़ी भवन निर्माण नहीं, ग्रामीणों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अप्रैल।
  ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि व सचिव के उदासीनता से तीन  साल से आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य अटका पड़ा हुआ है, ग्रामीणों द्वारा लगतार शीघ्र बनाने की मांग पर सचिव द्वारा कोरा आश्वासन ही दिया जाता हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बेन्दकुरा के आश्रित ग्राम बुटेगा के लिए 2017-18 में शासकीय स्वीकृति के अनुसार आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए लगभग 6 लाख राशि हुई थी, जिसे अन्यंत्र स्थान परिवर्तन कर ग्राम बेन्दकुरा में निर्माण कराया गया, वहीं बाद में 2019- 20 में  मनरेगा अभिसरण के तहत आश्रित ग्राम बुटेगा के लिए स्वीकृत होने पर आज से तीन वर्ष पूर्व ग्राम बुटेगा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण का कार्य प्ररंभ किया जो प्रिंथ लेबल तक करने के बाद ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है। ग्रामवासियों द्वारा अपने नॉनिहाल बच्चों के लिए  ग्रामपंचयत सचिव से कब निर्माण होने की बात पूछे जाने पर सचिव द्वारा बनने का आश्वासन दे दिया जाता हैं।
वहीं ग्राम पंचायत सचिव अनुज कुमार ठाकुर ने कहा कि मजदूर समस्याओं के कारण आंगन बाड़ी भवन निर्माण का कार्य अपूर्ण हैं, शीघ्र निर्माण की बात कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news