गरियाबंद

पारागांव में पेयजल समस्या, युवाओं ने की वैकल्पिक व्यवस्था, टैंकर से कर रहे आपूर्ति
23-Apr-2022 2:44 PM
पारागांव में पेयजल समस्या, युवाओं ने की वैकल्पिक व्यवस्था, टैंकर से कर रहे आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल।
ग्राम पारागांव में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए गांव के युवाओं ने वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी टैंकर से पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। गांव के युवा राज यादव, भोलू बहार, छबी जांगड़े, गणेश धु्रव, अरूण सोनकर आदि ने बताया कि भीषण गर्मी में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। राज यादव ने बताया कि पछले कई दिन से हर रोज पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। वहीं सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीनता और निष्क्रियता के कारण ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही है। इस संबंध में समाचार भी प्रकाशित हुआ है।

उक्त समस्या को देखते हुए हम युवाओं ने टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था कराई है। इससे पानी की समस्या से त्रस्त लोगों को राहत मिलेगी और पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गांव के लोगों ने युवाओं के कार्यों की सराहना की है। राज यादव ने गांव के लोगों और युवाओं से पानी को बचाने के लिए आगे आने की अपील भी की। कहा कि मौसम में बदलाव एवं समय पर बारिश नहीं होने से भूगर्भीय जल स्रोत सूख रहे हैं, जिससे प्राकृतिक जल स्रोतों के स्तर में कमी आ रही है।
उन्होंने कहा कि पानी का संरक्षण कर एवं कम पानी खर्च कर हम जल संरक्षण के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news