गरियाबंद

हितग्राहियों को विधायक ने सौंपा भवन अनुज्ञा, जल्द 2 सौ को भी बटेंगे
23-Apr-2022 3:59 PM
हितग्राहियों को विधायक ने सौंपा भवन अनुज्ञा, जल्द 2 सौ को भी बटेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 अप्रैल। 
प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा वार्ड नंबर 17 के सामुदायिक भवन में नगर के सौ से अधिक हितग्राहियों को क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के हाथों भवन अनुज्ञा सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मिलकर आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वयं के मकान बनाने ढाई लाख रुपए तक की राशि इस योजना के अंतर्गत दी जा रही है। आज सौ से अधिक लोगों को अनुज्ञा पत्र बांटा जा रहा है। जल्द ही लगभग 200 लोगों को और अनुज्ञा पत्र बांटे जाएंगे।

कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने संबोधित करते हुए हितग्राहियों से निवेदन किया कि मकान हितग्राही स्वयं बनावे किसी भी ठेकेदार को मकान बनाने ना देकर खुद मकान बनाएं क्योंकि जब आप खुद मकान बनाएंगे तो निश्चित ही मकान मजबूत बनेगा और यदि किसी ठेकेदार के द्वारा मकान बनवाया जाता है तो अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत आए दिन नगर पालिका लेकर लोग पहुंचते हैं।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद गण श्रीमती संध्या राव, अजय साहू, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, श्रीमती जुगा गिलहरे, श्रीमती लोकिन अर्जुन साहू, श्रीमती स्वर्ण जीत कौर, कुमारी दीपाली राजपूत, रामा यादव, मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, रवि साहू, संजय साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, राजू सोनी, अजय गाड़ा, जितेंद्र कोसरे, नगर पालिका के संतोष पवार, राकेश बघेल, अनूप कुमार सहित नगरवासी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news