गरियाबंद

कमार विद्यार्थियों को मिला जाति प्रमाण पत्र
23-Apr-2022 4:01 PM
कमार विद्यार्थियों को मिला जाति प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 अप्रैल।
जिले में विशेष पिछड़ी कमार, भुंजिया जनजाति वर्ग के समस्याओं के निराकरण हेतु विकासखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर नम्रता गांधी की मार्गदर्शन में आयोजित इस विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों द्वारा तत्परतापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उक्त जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक स्तर से जाति प्रमाण पत्र बनाकर वितरण भी किया जा रहा है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी छुरा शीतल बंसल से मिली जानकारी अनुसार विगत दिवस छुरा विकासखंड के संकुल केन्द्र सिवनी अंतर्गत प्राथमिक शाला धरमपुर में अध्ययनरत कमार जनजाति के 10 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इनमें कु. मधु पिता श्यामलाल कक्षा दुसरी, कु. कामनी पिता गंगाराम कक्षा दुसरी, कु. गौरी पिता मनीराम कक्षा दुसरी तथा कु. अनुराधा पिता मनीराम कक्षा पहली, कु. कुंती पिता पंचराम कक्षा पहली, दुर्गेश पिता धनीराम कक्षा पहली, धर्मेन्द्र पिता लालसिंह कक्षा पहली, धनंजय पिता फुलेश्वर कक्षा पहली, राजाकिशन पिता कलीराम कक्षा पहली और संगीत पिता रैतुराम कक्षा पहली के नाम शामिल है।

ज्ञात हो कि विशेष शिविर के दौरान विद्यार्थियों के अविभावकों ने अपने बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने आवदेन प्रस्तुत किये थे। इनके आवेदनों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन के इस पहल का विद्यार्थियों के अविभावकों ने सराहना करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news