गरियाबंद

भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने मनायी भामाशाह जयंती
01-May-2022 2:49 PM
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने मनायी भामाशाह जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 मई।
भामाशाह साहू सद्भाव समिमि द्वारा गायत्री मंदिर नवापारा में भामाशाह जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण साहू, अध्यक्षता मकसूदन राम साहू बरीवाला, विशिष्ट अतिथि के रूप में घनश्याम साहू, श्रीराम सोन उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नारायण लाल साहू ने कहा कि हमारे देश में ऐसे महान दानी हुए जो हमारे समाज से हुए, भामाशाह महान ज्ञानी थे।
समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन ने कहा कि महान दानवीर भामाशाह से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें अपने समाज के लिए सर्वस्व अर्पण कर देना चाहिए, जो देश-समाज के लिए अर्पित होते है वही महान है। Ÿ
ाी सोन जी ने कहा कि भामाशाह महान दानी थे। मेवाड़ की धरती में इनका जन्म हुआ। महाराणा प्रताप के परम मित्र थे। महाराणा प्रताप को अपना सर्वस्व धन दान में दे दिए। महाराणा प्रताप को दिए गए दान तथा सहयोग के कारण मेवाड़ में मुगलों को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रोमन लाल साहू ने बताया कि ऐसे महान दानी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
हमें समाज, देश के लिए ऐसे महान व्यक्तियों की आवश्यकता है। नारायण लाल साहू को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में माणिक राम साहू, कोमल सिंह साहू, संपत साहू, रविशंकर साहू, रामनारायण साहू, दिनेश साहू, पूर्णेंद्र साहू, डेरहू राम साहू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश सोसायटी ने किया तथा आभार प्रदर्शन रविशंकर साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news