सूरजपुर

जमीन से जुडक़र काम करने की जरूरत-सिंह
07-May-2022 3:34 PM
जमीन से जुडक़र काम करने की जरूरत-सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 7 मई।
कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत भटगांव मंडल के शक्ति केन्द्र सोनपुर के विस्तारक सन्तलाल प्रजापति, सोशल मीडिया विस्तारक जयप्रकाश यादव के द्वारा ग्राम सुदामानगर, सोनपुर, करसु, राजकिशोर नगर में बैठक की गई।

कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन विजय प्रताप सिंह, भाजपा महामंत्री रमेश गुप्ता, युवा मोर्चा जिला मंत्री संत लाल प्रजापति, शिवनाथ पैकरा, भाजपा युवा मोर्चा अनूप उपाध्यक्ष जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर सुमन विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी अपने कार्य को निर्धारित समय तक लगातार करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए आप जैसे बूथ पर संघर्ष करने वाला कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं, ऐसे बूथ स्तर के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा की शाख मजबूत हुई है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूती को पार्टी प्राथमिकता देती रही है, हमें जमीन से जुडक़र कार्य करने की जरूरत है।

भाजपा महामंत्री रमेश गुप्ता ने कहा कि स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष में सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्ययोजना अनुसार 10 दिनों तक शक्ति केंद्र पर कार्य करना है, आगे उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि विस्तारकों को बूथ कमेटी का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों का गठन सहित प्रदेश के प्रोफार्मा के अनुसार डाटा भरना है, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की बैठक तथा जन चौपाल आयोजित कर सशक्त बनाना है।

इसी बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मंत्री संतलाल प्रजापति व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि बूथ स्तर के कर्मठ कार्यकर्ता रूपी मजबूत नींव के कारण ही इस नींव पर भाजपा रूपी विशाल पार्टी का निर्माण संभव हो पाया है, हमें मिलकर बूथों को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री रमेश गुप्ता के द्वारा किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित देवकरण सिंह, जयकरण मानिकपुरी, विकास पैकरा, ललिता मानिकपुरी, छोटे लाल पैकरा, राजेश पैकरा, तारा चंद राजवाड़े, सबरन पैकरा, रामसाय पैकरा, जगदीश पैकरा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news