गरियाबंद

शराब तस्करी-कालाबाजारी रोकने भाजपाईयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
07-May-2022 4:03 PM
शराब तस्करी-कालाबाजारी रोकने भाजपाईयों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मई।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू के नेतृत्व में अभनपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बहनों ने रायपुर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा है। नेहरू लाल साहू ने ज्ञापन में माध्यम से बताया कि अभनपुर विकासखंड के अधिकांश गांव में अवैध शराब बिक्री-खरीदी का कारोबार जोरों पर है। शराब माफियाओं द्वारा लगातार क्षेत्र के गांव में शराब का सप्लाई कर शराब तस्करी के कारोबार को खूब अंजाम दे रहे हैं। नेहरू साहू ने तंज कसते हुए कहा कि कानून और प्रशासन को ताक में रखकर गांव गांव शराब बेचने का कार्य चरम पर है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को घोषणा पत्र याद दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के माताओं बहनों को पूर्ण शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन अब तक शराबबंदी करने के बजाए नये मदिरा केंद्र खोला गया है। राज्य सरकार के नेतृत्व में तीन साल के कार्यकाल में गांव-गांव तक शराब माफिया एवं शराब कोचियो का विकास हुआ है। 24 घंटे गांव में ब्लैक में शराब मिलने से गांव की युवा पीढ़ी एवं बच्चे तक शराब की लत की चपेट में आ रहे हैं। जिसका दुष्प्रभाव समाज और देश के सामने आने वाले समय में एक समस्या और चुनौतियां बनकर खड़ा होगा।

वहीं भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री अंबिका कोसले ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार फलने फूलने से आसपास का वातावरण दूषित, दुर्घटनाग्रस्त, अशांत, सामाजिक सौहाद्र्र खतरे में एवं अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। शराब माफियाओं के द्वारा गांव में दोगुने दामों में शराब बेचकर कालाबाजारी एवं कानूनी व्यवस्था का धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं सरकार एवं प्रशासन कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं।

 नेहरू साहू सहित महिला जनप्रतिनिधि बहनों ने मांग किया है कि अभनपुर विकासखंड में छापेमारी करते हुए अवैध शराब की बिक्री-खरीदी पर पूर्ण प्रतिबंध तत्काल लगाया जाए, अन्यथा विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार सरकार और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू, अंबिका कोसले, जानकी साहू (सारखी), कल्पना साहू, राधा ठाकुर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news