दुर्ग

संविलियन की मांग, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारी
16-May-2022 2:46 PM
संविलियन की मांग, चंदूलाल  चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मई।
  चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज का सरकार के द्वारा अधिग्रहण करने के बाद काम से निकाले गये 101 स्वास्थ्य कर्मी संविलियन की मांग को लेकर पिछले 8 माह से संघर्ष कर रहे हैं, अनेक बार मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने के लिये समय देने की मांग की लेकिन मुख्यमंत्री के पास कर्मचारियों की व्यथा सुनने के लिये समय नहीं है,

संयुक्त जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले मेडीकल कालेज से काम से निकाले गये स्वास्थ्य कर्मियों ने आज जेल भरो आंदोलन किया, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, सीपीआई एम, लोईमू, सीटू, एसीसी सीमेंट श्रमिक यूनियन, सफाई कर्मचारी यूनियन, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन, जिला किसान संघ राजनांदगांव ने आंदोलन का समर्थन किया।

जेल जाने के लिये रैली के रूप में निकले आंदोलन कारियों को पुलिस ने जेल तिराहा पर ही रोक कर एक सैकड़ा आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें महिलायें भी शामिल थी और तीन वाहनों में भरकर स्टेडियम में बनाये गये अस्थायी जेल ले गये, वाहन की कमी के कारण कुछ आंदोलन कारियों की गिरफ्तारी नहीं हो सही, बाद में कानूनी कार्रवाई पुरी करते कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रकाश सोनी ने गिरफ्तार किये गए, आंदोलन कारियों को रिहा कर दिया।

जेल भरो आंदोलन में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा छमुमो के पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर, कलादास डहरिया, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के एड. राजकुमार गुप्त,  शांतकुमार, सीटू के डी व्ही एस रेड्डी, लोईमू के सुरेंद्र मोहंती, जिला किसान संघ राजनांदगांव के सुदेश टीकम, जय प्रकाश नायर, आई के वर्मा, पूरन साहू, ढालेश साहू, खोमेंद्र साहू, शुभम रजत, संतु पटेल, हुकूम दिल्लीवार आदि शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news