महासमुन्द

रस्सी से गला घोंट की पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगा ली
19-May-2022 3:48 PM
रस्सी से गला घोंट की पत्नी की हत्या, फिर फांसी लगा ली

शॅार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 मई।
पांच दिन पहले सराईपाली के डिपापारा में घर में पत्नी लाश पड़ी मिली थी, वहीं पति की पेड़ पर लटकी लाश मिली थी। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पति ने पत्नी का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और स्वयं फांसी लगा ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग जांच के दौरान चला कि शॅार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया कि मृतिका ललिता नायक एवं उसके पति पंचू नायक का कोई बच्चा नहीं था। मृतिका ललिता नायक मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी एवं उसका पति पंचू नायक शराब पीने का आदी था। आवेश में आकर पंचू नायक ने अपनी पत्नी का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया और स्वयं फांसी लगा लिया। इसके बाद आरोपी मृतक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

मालूम हो कि सरायपाली थाने के वार्ड क्रमांक 14 डीपापारा में शराबी पति ने अपनी ही पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी और खुद भी उसके बाद फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के मौत की खबर मृतक के चचेरे भाई ने सरायपाली थाने में दी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए थे। उक्त पोस्टमार्टम का शार्ट रिपोर्ट आया तब पता चला है कि पंचू नायक ने पहले अपनी पत्नी का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में स्वयं ने फांसी लगा ली। जानकारी मिली है कि बच्चा नहीं होने से पत्नी मानसिक रुप से परेशान थी और कमजोर भी थी। वहीं पति शराब पीने का आदी था। बीते 13-14 मई को आवेश में आकर उक्त घटना को पति ने अंजाम दिया है।

सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि 14 मई सुबह वार्ड क्रमांक 14 डीपापारा सरनो नायक पिता जीतो नायक 60 ने बताया कि उसके चचेरे भाई पंचू नायक का शव नीम पेड़ में लटक रहा है और घर के अंदर बिस्तर के पास उसकी पत्नी ललिता नायक की लाश पड़ी है। सूचना मिलते ही टीम घर पहुंची जहां उक्त नजारा देखा। पेड़ पर लटक रहे पंचू नायक के शव को उतारा और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news