दुर्ग

छत्तीसगढ़ हज कमेटी ने किया दुर्ग में हाजियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
20-May-2022 3:05 PM
छत्तीसगढ़ हज कमेटी ने किया दुर्ग में हाजियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 मई। 
तकिया पारा मुस्लिम सराय दुर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा इस वर्ष हज में जाने वाले दुर्ग जिले बेमेतरा व बालोद जिले से जाने वाले हाजियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें दुर्ग विधायक छत्तीसगढ़ राज्य वेयरहाउसिंग के चेयरमैन अरुण वोरा, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष व पूर्व महापौर आर एन वर्मा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल व जिलाध्यक्ष गया पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हाजियों को ट्रेनिंग देने केंद्रीय हज कमेटी से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षण कर्ताओं ने हाजियों को हज के प्रक्रिया के पूरे अराकान वह नियम व अन्य बातों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने कहा कि हज में जाना बहुत ही सौभाग्य की बात है और हज के दौरान व हज के बाद हाजियों को  बुराइयों से दूर कर अध्यात्म से जोड़ती है।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा ने कहा कि इस्लाम में प्रमुख कर्मो में से एक हज करना है जिसके लिए हर मुसलमान दुवा करता है।

छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान ने बताया की आपसे पहले हर साल कुर्राह (लाटरी) के तहत हाजियों का चयन होता था, लेकिन इस बार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हज कमेटी के प्रयासों से प्रदेश में जितने आवेदन आए उसमें सभी 431 लोगों का चयन हज के लिए किया गया। दुर्ग जिले से हज के लिए 79 का चयन हुआ। चेयरमैन असलम खान ने सभी हाजियों के चयन के लिए मुस्लिम समाज की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया और उन्होंने हर हाजियों को पवित्र मक्का मदीना में प्रदेश की खुशहाली अमन चैन व शांति तरक्की के लिए दुआ करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने दुर्ग में हाजियों के सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अब्दुल गनी अल्ताफ अहमद व सभी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना अशफाक अंजुम , डॉक्टर रुबीना अल्वी , शमीम अख्तर सभी सदस्य राज्य हज कमेटी व दुर्ग के पार्षद व एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, एमआईसी मेंबर हमीद खोखर, संजय कोहले, दीपक साहू , जिला कांग्रेस प्रवक्ता नासिर खोखर, सैयद अनीश राजा रफीक खान तकिया पारा मुत्तवाली शरीफ खान आमिर भाई रहूफ मंसूरी, लकी अली, नईम चौधरी, नौशाद कुरेशी, इसाक अली, बच्ची भाई, अब्दुल रज्जाक शेख शकील भाई अशरफ, तबरेज, ताजुल, अजीम अली मोहम्मद इसराइल मोहम्मद आसिफ गुलाम हुसैन सहित मुस्लिम समाज की अन्य लोग शामिल हुए।

हज कमेटी की ओर से आए प्रशिक्षण कर्ता में मौलाना हाफिज कारी इमाम नयापारा रायपुर मौलाना रिफत अली अब्दुल रज्जाक रायपुर हाजी तौफीक मास्टर ट्रेनर राजनांदगांव हाजी मोहम्मद नसीर मास्टर ट्रेनर रायपुर अजहर सिद्दीकी जांजगीर चांपा मोहम्मद जीशान शाहरुख अशर्फी सहित हज कमेटी की पूरी टीम प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाजियों को प्रशिक्षण दिया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news