महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्सरे की सुविधा बहाल
26-May-2022 3:30 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्सरे की सुविधा बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मई।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्सरे की सुविधा पहले की तरह शुरू हो गई है। मालूम हो कि एक्स-रे की रिपोर्ट प्रिंट होने वाली फिल्म की कमी की वजह से अस्पताल के कर्मचारियों ने एक्सरे मशीन खराब होने की सूचना दीवार पर चस्पा कर दी थी। साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को वापस लौटाया जा रहा था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डा. संतोष सोनकर ने गलत सूचना चस्पा करने वाले संबंधितों से जवाब मांगा है।

श्री सोनकर के मुताबिक जिला अस्पताल में अब पर्याप्त मात्रा में एक्सरे फिल्म पहुंच गई है और अब मरीजों को रिपोर्ट भी जल्द मिल जाएगी। डा. संतोष सोनकर ने कहा कि मशीन से एक्सरे हो रहा था। लेकिन रिपोर्ट की फिल्म नहीं निकल रही थी। चिकित्सक मरीज की रिपोर्ट स्क्रीन पर ही देखकर इलाज कर रहे थे। एक्सरे फिल्म भी पर्याप्त मात्रा में आ गई है। अब मरीजों को भी जल्द ही रिपोर्ट मिल सकेगी।

इनका कहना है कि सूचना पटल में लिखते समय प्रिंटिंग मिस्टेक हुआ था। जिसके चलते लोगों को गलत सूचना मिल गई थी। संबंधितों से जवाब लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनरल सोनोग्राफी टेस्ट के लिए समय में भी इजाफा कर दिया है।
 यहां अब अपरान्ह 3 बजे तक जनरल सोनोग्राफी भी हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news