बस्तर

शाम होते ही वाहनों की तलाशी शुरू
29-May-2022 5:53 PM
शाम होते ही वाहनों की तलाशी शुरू

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 29 मई।
  शहर के प्रमुख मार्गों में रोजाना पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों की तलाशी लिया जा रहा है, जिसका कारण है कि शहर में प्रवेश करने वाली वाहन में किसी भी तरह से कोई मादक पदार्थ या फिर किसी भी तरह से कोई असामाजिक कार्य ना हो इसे रोकने के लिए बेहतर पुलिसिंग के तहत चेकिंग अभियान किया जा रहा है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के निर्देश पर दलपत सागर, संजय मार्केट, आमागुड़ा व धरमपूरा आदि जगहों में जवानों को तैनात किया है, जो शहर में प्रवेश करने वाली हर एक वाहन जिसमे कार, पिकअप, ट्रक व अन्य बड़ी वाहनों को चेक किया जा रहा है, जिसमें वाहन में रखे बैग आदि को खोलने के साथ ही डिक्की व वाहनों के हर भाग को बारीकी से चेक किया जा रहा हंै, वहीं वाहन में किसी भी तरह से कोई चेम्बर आदि तो नहीं है उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, वहीं वाहन में किसी भी प्रकार के कोई मादक पदार्थ या फिर कोई भी धारदार हथियार तो नहीं है, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।

इन सबके अलावा निगरानी बदमाशो के ऊपर भी ध्यान रखा गया है कि कोई निगरानी बदमाश किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना को अंजाम तो नहीं दे सकता है, रोजाना होने वाले इस चेकिंग की विशेष बात यह है कि जितने भी वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है उन सभी वाहनों का फोटो भी जवानों के द्वारा खींचा जा रहा है, जिससे कि किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news