सूरजपुर

डुमरिया-केवरा मार्ग जर्जर, जगह-जगह गड्ढे, हो रहे हादसे
01-Jun-2022 10:46 PM
डुमरिया-केवरा मार्ग जर्जर, जगह-जगह गड्ढे, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 1 जून।
डुमरिया से केवरा मार्ग वर्तमान में पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जबकि मार्ग बनाने को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बाद भी रोड बनाने को लेकर अनदेखी की जा रही है। जर्जर सडक़ से वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। विगत एक साल से आवेदन किया जा रहा है, लेकिन आज तक जर्जर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। युवाओं ने केवरा डुमरिया मार्ग के पेंच कार्य को बरसात पूर्व कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पुन: ज्ञापन सौंपा है।

इस संबंध में ईई पीडब्ल्यूडी सूरजपुर महादेव लहरे का कहना है कि ठेकेदार को पेंच कार्य हेतु 19 लाख का कार्यादेश दिया जा चुका है तथा ठेकेदार को कई बार कार्य प्रारंभ करने हेतु बोला जा चुका है। बहुत जल्द कार्य प्रारंभ कराई जाएगी।

ज्ञात हो कि डुमरिया से भैयाथान पहुंच मार्ग दूरी लगभग 17 किमी की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। एक साल पहले से उखड़े सडक़ का सुधारीकरण, चौड़ीकरण लोगों द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के द्वारा मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दिया गया, जबकि इस मार्ग से एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। साथ ही रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है।

दर्जनों ग्राम के लोगों के आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह सडक़ मुख्य मानी जाती है। एक साल के अंतराल के बाद भी सडक़ का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। यदि सडक़ का सुधारीकरण हो जाए तो सोनपुर ,शिव प्रसादनगर, करौंदामुड़ा, भवराही, डबरी पारा, बांसापारा, गंगौटी, बजा, बड़सरा, केवरा सहित दर्जन भर गांवों की राह आसान हो जाएगी।

जिसको लेकर ग्राम बांसपारा निवासी सौरभ साहू ने केवरा डुमरिया मार्ग के पेंच कार्य को बरसात पूर्व कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पुन: ज्ञापन सौंपा है। एक वर्ष पूर्व से जर्जर सडक़ को सुविधाजनक बनाए जाने हेतु कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news