दन्तेवाड़ा

वार्डों की समस्याओं को ले आप ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
01-Jun-2022 11:02 PM
वार्डों की समस्याओं को ले आप ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 जून।
बचेली नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की समस्याओं को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्लाउद्दीन के नेतृत्व में सीएमओ आईएल पटेल को ज्ञापन सौंपा गया।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर के कई वार्डों में विद्युत, पेयजल सहित अन्य समस्याओं के संबंध में सीएमओ से मुलाकात की गई, जिसमें वार्ड 16 में आंगनबाड़ी के पीछे बिजली खंभे नहीं लगे हैं, जिससे अंधेरा रहता है, जिससे वार्डवासी परेशान हैं, साथ ही यहां गंदा पानी पीने को मजबूर हंै, लोग बीमार पड़ रहे हंै।

वार्ड 17 के निवासी के. राव वृद्ध पेंशन के हकदार होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं, इसी वार्ड की किरण का पति नहीं है एवं कोई भी शासकीय योजना का लाभ न लेने के बाद भी अब तक विधवा पेंशन नहीं दी गई है।

वार्ड 3 में नाली की सफाई नहीं होने से गंदगी रहती है, जिससे वार्डवासी बदबू से परेशान हैं। वार्ड 8, 9, 10 में स्ट्रीट लाइट बंद रहती है, जिससे परेशानी हो रही है। साथ ही वार्ड में हकदार होने के बाद भी बहुत से लोगों को वृद्ध, विधवा, निराश्रित पेंशन नहीं दी जा रही है।

इस सभी समस्याओं पर सीएमओ से मुलाकात कर अवगत कराया गया है। जिस पर सीएमओ ने निराकरण करने का आश्वासन दिया है।  इस दौरान अनिल शर्मा, राजा रेड्डी, सुखविंदर सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news