दन्तेवाड़ा

अरनपुर में बाजार से ग्रामीणों को सुविधा
06-May-2024 10:21 PM
अरनपुर में बाजार से ग्रामीणों को सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 6 मई। दंतेवाड़ा में अति संवेदनशील क्षेत्र में  सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित किए गए हैं। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है। इसी कड़ी में अनेक वर्षों से बंद अरनपुर का साप्ताहिक बाजार पुन: आरंभ हो गया है। इस साप्ताहिक बाजार के आरंभ होने से इस इलाके के डेढ़ दर्जन गांवों को जीवन यापन में सहूलियत हो रही है।

साप्ताहिक बाजार के दौरान ग्रामीण दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदने पहुंचते हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा वनों से संग्रहित उत्पादों को भी बाजार के दौरान बेचा जाता है। जिससे उन्हें रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने में सुविधा होती है।

ग्रामीणों ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि इस बाजार के शुरू होने से उन्हें बहुत सुविधा मिली है। इससे पूर्व अपनी वस्तुओं को बेचने उन्हें पालनार और पोटाली के साप्ताहिक बाजार में जाना पड़ता था। जिससे उनका समय और धन का अपव्यय होता था। इस तरह से इस बाजार की शुरू होने से उन्हें अत्यधिक सहूलियत मिली है।

गौरतलब है कि इस बाजार में सीमावर्ती सुकमा जिले के ग्रामीण भी अपनी वस्तुओं को बेचने हेतु पहुंचते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news