दन्तेवाड़ा

सडक़ सुरक्षा के करें उपाय - कलेक्टर
30-Apr-2024 10:12 PM
सडक़ सुरक्षा के करें उपाय - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 अप्रैल। जिले में सडक़ हादसों को रोकने सडक़ सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को हुई।

 इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली गई। बैठक के ऐजेंड़ा अनुसार जिला सडक़ सुरक्षा योजना विकसित करने, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन एवं सुधार कार्य एवं सभी मुख्य मार्गों में यातायात संबंधित निर्देशात्मक, आदेशात्मक तथा सूचनात्मक बोर्ड, सडक़ चौड़ीकरण एवं सडक़ पर विभिन्न सुधार, स्कूल एवं कॉलेजों में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं स्कूल बसों की चेकिंग, स्कूल, कॉलेज के नाबालिग छात्र छात्राओं के वाहन चालन के संबंध में, सडक़ दुर्घटना के उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सा सेवा, शहरी क्षेत्रों में आम नागरिकों की सुविधा हेतु यात्री बस स्टैण्ड एवं आटो स्टैंड, नगर पालिका, नगर पंचायत में मुख्य मार्ग पर सडक़ किनारे संचालित दुकानों, ठेलों का अतिक्रमण पर कार्यवाही एवं रोड में आवारा पशुओं पर रोकने पर कार्यवाही के संबंध में, नो एंट्री जोन में वाहनों के आवाजाही पर रोक, मोटरयान अधिनियम 1988 के उल्लंघन पर कार्यवाही, सडक़ों पर गति-अवरोधक या कुबड़ सन्निर्माण करने हेतु रोड, स्पॉट चिन्हांकन सडक़ चिन्हांकन एवं सीमा निर्धारण के संबंध में कलेक्टर द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा बैठक में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा योजना 2022 के अनुसार हिट एंड रन दुर्घटना पीडि़तों के मामले में दावा निपटान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।

 ज्ञात हो कि भारत सरकार हिट एंड रन मोटर दुर्घटनाओं के पीडि़तों को मुआवजा प्रदान करती है। इसके तहत मृत्यु के मामले में 2 लाख (मृतक के कानूनी प्रतिनिधियों को) एवं गंभीर चोट के मामले में 50 हजार मुआवजा देने का प्रावधान है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले एवं यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news