दन्तेवाड़ा

कोई भी हितग्राही न छूटे - संचालक, धुर नक्सली क्षेत्र में लिया जायजा
10-May-2024 11:07 PM
  कोई भी हितग्राही न छूटे - संचालक, धुर नक्सली क्षेत्र में लिया जायजा

दंतेवाड़ा, 10 मई। छत्तीसगढ़ शासन ने नव स्थापित सुरक्षा कैम्पों के समीपस्थ ग्रामों में शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन तथा हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ (मेरा अच्छा गांव) कार्यक्रम संचालित किया गया है। ज्ञातव्य है कि  ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ कार्यक्रम में खाद्य विभाग के अधीन प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना एवं खाद्यान्न योजना भी शामिल की गई है । इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 4 सिलेंडर निशुल्क रिफिलिंग तथा समस्त राशन कार्ड धारियों को चावल, शक्कर, नमक, चना, एवं गुड़ नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

 संचालक खाद्य जितेंद्र शुक्ला, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी तथा अपर संचालक श्री राजीव जायसवाल द्वारा उक्त कार्यक्रम की विभागीय समीक्षा बैठक गुरुवार को ली गई। बैठक में सर्वप्रथम समस्त छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के नये राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोडऩे तथा प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत आवेदन पूर्ण करने निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों को चयनित ग्रामों में 100 प्रतिशत सर्वे कर दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक खाता, आवेदन) पूर्ण करने एवं स्थानीय बसाहट के समीप खाद्यान्न वितरण हेतु उचित मूल्य दुकान की उपशाखा खोलने तथा समीपस्थ पारा का युक्तियुक्त करण करने को कहा गया।

 संचालक एवं कलेक्टर के द्वारा ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लेने हेतु ग्राम गमावाड़ा तथा बासनपुर का भी भ्रमण किया गया, जहां ग्रामीणों से चर्चा कर योजना के बारे में समझाइश देकर ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया। इस दौरान संचालक और कलेक्टर ने उक्त ग्राम पंचायतों में ही राशन कार्ड बनाने तथा नाम जोडऩे उज्ज्वला गैस योजना के फार्म भरने चलाने जा रहे ।

सर्वे का स्थल परीक्षण करते हुए ग्रामीणों से स्वयं लाभ लेने के साथ ही अपने पारा, मोहल्ले के निवासियों को भी योजना में प्रचार कर लाभ दिलाने हेतु अपील किया। इस मौके पर खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक, खाद्य निरीक्षक और सचिन घृतलहरे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news