दन्तेवाड़ा

एसकेएमएस ने निकाली रैली, खेल स्पर्धाएं
02-May-2024 8:58 PM
 एसकेएमएस ने निकाली रैली, खेल स्पर्धाएं

  मजदूरों के हित में बने कानून को ध्वस्त करने में लगी है केन्द्र सरकार-जागेश्वर  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 मई।
  संयुक्त खदान मजदूर संघ ने बचेली में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यालय भवन में ध्वज फहराया गया। नगर के मुख्य मार्ग लाल मैदान में ध्वजारोहण कर मजदूर रैली निकाली गई। 

मजदूर एकता जिंदाबाद, मजूदर दिवस अमर रहे के नारो के साथ एसकेएमएस सभी मजदूर साथी इस रैली में शामिल होकर मजदूर एकता का परिचय दिये। रैली मुख्य मार्ग, एनएमडीसी प्रवेश द्वार, घड़ी चैक होते हुए गुरूघासीदास चैक, आईसीएच, हाईटेक कॉलोनी होते श्रमवीर चौक में समापन हुआ।

एकेएमएस अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि मजदूरों के लिए बने कानून को वर्तमान सरकार ध्वस्त करती जा रही है।  केन्द्र सरकार को आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देकर पुन: मजदूरों के हित में बने कानून को कायम करेंगे। ट्रेड यूनियन के नेताओं ने मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर जो कानून को बनावाया था वह अब दिन ब दिन खत्म कर जा रही है सरकार।

मजदूर दिवस के अवसर पर एसकेएमएस द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियेागिताओं का आयेाजन किया गया। मैराथन दौड़ के अलावा केन्द्रीय विद्यालय कबड्डी ग्राउंड में पुरूषों के लिए कबड्डी प्रतियेागिता आयोजित हुई।

इस दौरान अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, सचिव टी जेशंकरराव, कार्यकारी अध्यक्ष रवि मिश्रा, कोषाध्यक्ष एमआर बारसा, संगठन सचिव नारायण मंडल, ऑफिस बियर्र  राजेश दुबे, राजेश मंडल सहित एसकेएमएस के अन्य पदाधिकारी व सभी सदस्यो की मौजूदगी रही।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news