दन्तेवाड़ा

मलेरिया से बचाव की दी जानकारी
26-Apr-2024 10:26 PM
मलेरिया से बचाव की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल। मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो जानलेवा हो सकती है, उसका बचाव हमारे स्वयं के जागरूक होने पर हो सकता है। इस क्रम में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विजय कर्मा के मार्गदर्शन पर विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंड में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत में मलेरिया से बचाव के संबंध में रैलियां के माध्यम से जन सामान्य को संदेश दिया गया। इसके अलावा मुख्य रूप से बाजार स्थलों में हल्बी गोंडी हिंदी स्थानीय भाषाओं में मलेरिया बचाव एवं उपचार से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही कविताओं और गीतों के माध्यमों से भी ग्रामीणों को मलेरिया से जागरूक किया गया। इसके अलावा विकासखंड स्तरों पर मलेरिया व्याधि से संबंधित चित्रकला निबंध प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।

इस जागरूकता अभियान में समस्त विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक मलेरिया तकनीकी सुपरवाइजर जिला मितानिन समन्वयक समस्त मितानिन पर्यवेक्षक एवं मितानिन आदि की सहभागिता रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news