दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कड़ी चुनौती देंगी दंतेवाड़ा की 4 बेटियां
28-Apr-2024 10:36 PM
राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कड़ी चुनौती देंगी दंतेवाड़ा की 4 बेटियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 अप्रैल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देश की राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 27 से 29 तक किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग एवं वजन वर्ग में दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले की लौह नगरी किरंदुल के केंद्रीय विद्यालय की 4 छात्राएं अनुष्का यादव, पाखी बघेल, कृति यादव, रुचिता पात्रे समेत छत्तीसगढ़ के अन्य खिलाड़ी सम्मिलित होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 

केंद्रीय विद्यालय किरंदुल के व्यायाम शिक्षक विनोद तबूना ने बताया कि यह प्रथम अवसर है जब इस सुदूर अंचल में स्थित केवी किरंदुल की बेटियाँ ताइक्वांडो की नेशनल कम्पीटिशन में हिस्सा ले रही हैं। इन खिलाडिय़ों द्वारा निरंतर कठोर परिश्रम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के सदस्य तरुण गंगबेर ने छात्राओं की रुचि को देखते हुए उन्हें सतत प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को निखारा तथा उनके प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में अक्टूबर 2023 में रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर अनुष्का यादव, कृति यादव, रुचिता पात्रा एवं पाखी बघेल द्वारा अपने-अपने वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर तथा दिल्ली में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर अपने विद्यालय, किरंदुल नगर तथा दंतेवाड़ा जिले को गौरवान्वित किया। अब ये खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की टीम में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे।

नेशनल स्पर्धा में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पूर्व केंद्रीय विद्यालय किरंदुल के प्राचार्य बलजिंदर सिंह, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों ने मार्शल आर्ट के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया है।  खिलाडिय़ों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ताइक्वांडो प्रशिक्षक तरुण गंगबेर तथा अपने माता-पिता को दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news