सूरजपुर

एसईसीएल की खदान धसकने से 2 मौतें
03-Jun-2022 2:15 PM
एसईसीएल की खदान धसकने से 2 मौतें

कोयला निकालते हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 3 जून। 
बीती रात सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव के बंद पड़ी दुग्गा खदान में दो युवक चोरी का कोयला निकालने गए थे, जहां मिट्टी धसकने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पंहुची। जहां ग्रामीणों की सहयोग से खदान के मिट्टी में दबे दोनों युवकों को देर रात बाहर निकलवाया गया। जिसके बाद दोनों का शव एसईसीएल अस्पताल लाया गया। जहां शुक्रवार को दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना कैसे घटी उसकी जांच पुलिस कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथपुर (ब) के रामकेश्वर राजवाड़े (32) व सुखलाल राजवाड़े (29) दोनों अपने घर से सायकल से निकले थे। दोनों देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोज बिन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान उनकी सायकल एसईसीएल भटगांव के बंद पड़ी दुग्गा खदान के पास मिली। खदान के कुछ दूरी पर मिट्टी में दबे उनको देखा गया। सम्भवत: दोनों खदान से कोयला निकाल रहे थे। उसी दौरान मिट्टी धसक गई और दोनों युवकों की दबने से मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना भटगांव पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची जहां मिट्टी में दबे दोनों युवकों का शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया। जहां दोनों का शव एसईसीएल भटगांव अस्पताल लाया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news