गरियाबंद

सास-ससुर व जेठ पर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा के आरोप, कलेक्टर-एसपी से न्याय की गुहार
03-Jun-2022 3:51 PM
सास-ससुर व जेठ पर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा के आरोप, कलेक्टर-एसपी से न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 जून।
विवाहिता  द्वारा पति, जेठ, ससुर, एवं सास पर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा के आरोप लगाते हुए कलेक्टर व एसपी के नाम अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र का सौंप न्याय की गुहार लगाई है।
गुरुवार दोपहर को हरदी साहू समाज के पदाधिकारियों व समाजिक लोगों के साथ  कोसरंगी निवासी पीडि़ता डोमेश्वरी साहू कलेक्ट्रोरेट पहुँची। न्याय की मांग को लेकर अपर कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने मांग पत्र सौंपा।
पीडि़ता द्वारा सौंपे गये आवेदन में कहा गया कि विवाह होकर ग्राम हरदी निवासी देव नरायण साहू के साथ सामाजिक रीतिरिवाज के साथ विवाह कर आई थी, शादी के कुछ दिनों बाद से विवाद होना शुरू हो गया।

कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम हरदी निवासी देवनारायण साहू, संतोष साहू, जोहत राम साहू पिता दुवा राम साहू ग्राम हरदी निवासी द्वारा सपरिवार समाज द्वारा सामाजिक प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कलेक्टर जनदर्शन में इच्छा मृत्यु की मांग की थी। उसी मामले से संबंधित गुरुवार को पुन: देवनारायण पिता जोहत राम साहू की पहली पत्नी डोमेश्वरी साहू कोसरंगी महासमुंद निवासी जिनका विवाह 2015 में देवनारायण साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज अनुसार संपन्न हुआ था, विवाह के कुछ माह पश्चात ही पति  देवनारायण साहू, जेठ संतोष साहू, ससुर जोहत राम साहू द्वारा डोमेश्वरी साहू को दहेज कम होने की बात कहकर मारपीट गाली गलौज कर मानसिक एवं शारीरिक रुप से प्रताडि़त करना प्रारंभ कर दिए।
आवेदिका के अनुसार उनके पति देवनारायण साहू के अवैध सम्बन्ध किसी अन्य लडक़ी से होने के चलते तथा अपने मर्जी के अनुरूप पत्नी नहीं मिलने के कारण डोमेश्वरी साहू से आये दिन उनके परिवार द्वारा मारपीट गाली गलौज प्रताडि़त करना यहाँ तक लडक़ी डोमेश्वरी साहू जो लगभग 3-4 माह से गर्भवती थी, जिसे भी देवनारायण साहू, संतोष साहू एवं जोहत राम साहू द्वारा बलपूर्वक दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया गया, जिसका जानकारी पीडि़ता द्वारा ग्राम साहू समाज हरदी को सुलह समझौता के लिए बैठक आहुत कर गांव वालों द्वारा समझाईश दिये जाने पर भी देवनारायण एवं उनके परिवार वालो द्वारा लडक़ी का प्रताडि़त करना बंद नहीं किये जाने पर गाँव वालो द्वारा लडक़ी की जान माल को ध्यान में रखते हुए उनके पिता श्यामलाल साहू कोसरंगी निवासी के संरक्षण में भेज दिया गया।

पीडि़ता द्वारा दिए गए न्याय की मांग आवेदन अनुसार समाज द्वारा लिए निर्णय अनुसार पीडि़ता के हरदी से जाते ही देवनारायण साहू बिहाता पत्नी के रहते हुए अपने प्रेमिक ग्राम टेका थाना राजिम निवासी से झुठा शपथपत्र देकर संयोग आर्य समाज राजिम में विवाह कर लिया पीडि़ता डोमेश्वरी साहू द्वारा न्याय की गुहार लगाते हुए सखी सेंटर महासमुंद में आवेदन प्रस्तुत की गई सखी सेंटर महासमुंद द्वारा भी सुलह समझौता करा 2 लाख रुपये आरोपी देवनारायण साहू को पीडि़ता को देने हेतु समझौता किया गया, किंतु लडक़ा द्वारा वहाँ भी दो पचास हजार रुपये का तथा एक 40 हजार का फर्जी चेक दिया गया।

डोमेश्वरी साहू सन् 2018 से न्याय पाने के लिए आज पर्यन्त तक भटक रही है, मगर आज तक पीडि़ता को उचित न्याय नहीं मिल पाया समाज के लोगों द्वारा पीडि़ता के पक्ष में न्याय दिलाने हेतु साथ होने पर देवनारायण  साहू, संतोष साहू, जोहत राम साहू द्वारा समाज के कुछ लोगों के नाम सामाजिक प्रताडऩा का झूठा आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग कर पीडि़ता तथा उनको सहयोग देने वालो को तोडऩे का कुंठित प्रयास किया जा रहा है।

2 जून को  सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के लोग डोमेश्वरी साहू को उचित न्याय दिलाने हेतु कलेक्टर गरियाबंद, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद तथा थाना प्रभारी गरियाबंद से मिलकर न्याय दिलाने की मांग किये है। और पीडि़ता को न्याय नहीं मिल पाने पर उग्र धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है।

इस अवसर पर पीडि़ता डोमेश्वरी साहू, केशव साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ गरियाबंद , टीकम साहू अध्यक्ष साहू समाज परिक्षेत्र शेर महासमुंद, जितेश्वर साहू, पुष्पा साहू उपाध्यक्ष, नेहरू साहू, डुमेश्वर साहू, राम आधार साहू, बुधराम साहू, ढेलऊ  राम साहू, पुनित  राम साहू, नारद राम, गुलाब साहू, भागवत साहू, प्रितम साहू, सोमन साहू, पुरानिक  साहू, लेखराम साहू, भारत साहू, राम जी साहू, प्रेम लाल साहू, हीरा बाई साहू, केशर बाई, गीता बाई शारदा बाई साहू इत्यादि सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

वहीं पीडि़ता के पति देव नारायण साहू का कहना है कि मुझ पर लगए गए आरोप बे बुनियाद हैं, मुझे व मेरे परिवार पर  समाजिक प्रतिबन्ध लगाए जाने पर कलेक्टर जन दर्शन में आवेदन लगाया था, जिससे समाज के लोगों द्वारा मेरे खिलाफ लडक़ी के माध्यम से आवेदन लगवाया हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news