दन्तेवाड़ा

कला जत्था से योजनाओं की रोचक प्रस्तुति
05-Jun-2022 7:28 PM
कला जत्था से योजनाओं की रोचक प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 5 जून । छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीण जनता तक पहुंचाने के लिए नाचा दलों तथा कला जत्था दलों की मदद ली जा रही है। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों के जरिए दंतेवाड़ा जिले के चारों विकासखण्ड के सभी ग्रामों के निवासियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

अब तक ग्राम मेटापाल, चितालूर,बालूद, गंजेनार, दुगेली, मोलसनार, बड़े कमेली, गमावाड़ा, डेगलरास, तुड़पारास, पंडेवार, कुपेर, मंगनार, कंवलनार, केशापुर, भोगाम, कामालूर, चितालंका, भांसी, धुरली, अरनपुर, पालनार, किरंदुल, फूलपाड़, टिकनपाल, गुमियापाल, महराहाउरनार एवं हितावर ग्राम पंचायत में कला जत्था में. प्रबल आधार सेवा संस्था एवं पूर्ण प्रगति सेवा संस्था जगदलपुर के द्वारा से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया है।

 छत्तीसगढ़ी में ग्रामवासियों को कला जत्था के कलाकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल गांव में गौठान के निर्माण करे हे। गोबर के खातू बनत हे, वर्मी खाद से सुन्दर फसल उपजावत हन। हमर लोक संस्कृति अऊ खेल घलो ल महत्व मिले हे। पेज-पसिया, बोरे बासी ल विदेशी मन घलो खावत हे, छत्तीसगढियां सबले बढिया संगवारी हो।

छत्तीसगढ़ में योजनाओं की जानकारी देते हुए कला जत्था के दल ने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी ल सुरता करहू संगवारी। हमर गांव के विकास खेत-खार, सिंचाई में हमर सहभागिता होनी चाहिए। किसान के उपज के उचित मूल्य मिलथे। सरकार ह महिला सशक्तिकरण बर नया ताना-बाना बुने हे। हरेली, तीजा तिहार अऊ छठ पूजा ल महत्व दे के छुट्टी दे हे। जनसंपर्क विभाग के माध्यम से संचालित किए जा रहे इन कार्यक्रमों में ग्रामीण भी बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। ग्रामस्तर पर सरपंच, पंच और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों की भी भागीदारी इन कार्यक्रमों में मिल रही है। कला जत्था के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की जा रही है साथ ही प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news