दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी में विश्व पर्यावरण दिवस : कर्मियों को बांटे जूट बैग-पौधरोपण
05-Jun-2022 9:33 PM
एनएमडीसी में विश्व पर्यावरण दिवस : कर्मियों को बांटे जूट बैग-पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 जून।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की वर्ष 2022 की थीम ‘एक ही वसुंधरा’ पर पूरे देशभर सहित एनएमडीसी बचेली परियोजना में भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। परियोजना के प्रशिक्षण संस्थान परिसर में पौधरोपण करने के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि एनएमडीसी अपनी स्थापना के साथ से ही एक इको फ्रेंडली माइनर है, साथ ही अपने विभिन प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक कदम उठा रही है। इस मौके पर प्लास्टिक के नुकसान को बताते बचेली के कर्मचरियों को जूट बैग बांटे गए। प्लास्टिक के स्थान पर जुट बैगों के उपयोग पर जोर दिया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए 100 करोड़ प्रदाय
सीजीएम ने बताया कि एनएमडीसी सीएसआर विभाग द्वारा पिछले 7 वर्षों में छग शासन के हरियार कोष जो कि राज्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम है को 100 करोड़ प्रदाय किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें ग्लोबल वार्मिंग को कम करने की दिशा में तथा प्लस्टिक को प्रतिबंधित करने में कार्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने एनएमडीसी के सभी कर्मचारियों व उनके परिवारजनों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दे जिससे आने वाले भविष्य में एक सुरक्षित व संरक्षित पर्यावरण का निर्माण हो सके।

लोगों में ऊर्जा के संरक्षण हेतु जागरूकता फ़ैलाने के लिए  एनएमडीसी, बचेली ने परियोजना क्षेत्र में ग्रीन ऑवर की घोषणा की है  जिसमें 5 जून को रात 8 बजे से 9 बजे तक विद्युत सेवाएं बंद रही। इस दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सीजीएम द्वारा पुरस्कृत किया गया।

गौरतलब है कि एनएमडीसी अपने पर्यावरण अनुकूल खनन व पर्यावरण को संरक्षित रखने की नीतियों के पालन करने के लिए प्रसिद्ध है तथा ऊर्जा के स्रोत को बचाने व स्वस्थ पृथ्वी को बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित है।

इस कार्यक्रम के दौरान उत्पादन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक बी वेंकटश्वरलू, विद्युत महाप्रबंधक संजय बासु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य, सामग्री विभाग के उपमहाप्रबंधक के विजया भास्कर, वित्त उपमहाप्रबंधक केपी महापात्रों, सीवी सुब्रमण्यम,पर्यावरण विभाग के उपमहाप्रबंधक एसजी खाटेकर, खनन एजीएम एम चंद्र कांता, सीएसआर डीजीएम सुनील उपाध्याय,  सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक एसके पांडेय, इंटक अध्यक्ष देबाशीष पॉल, जागेश्वर प्रसाद, राजेश दुबे, राजेश मंडल सहित उपस्थित लोगों ने पौधरोपण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news